Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर निगम में कार्यरत सभी महिला कर्मियों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने केक कटिंग कर महिला दिवस मनाया. इस दौरान सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की महिला लाभुक गीता मुंडा, पीएम स्व निधि योजना के महिला लाभुक जयवंती तिर्की, डेएनयुएलएम के लाभुक कविता शेट्टी, पूर्णिमा गोप, कांति देवी को सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल और आकिब जावेद ने महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं से महिलाएं लाभान्वित होकर सशक्त हो रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. साथ ही स्वावलंबी हो रही हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्व निधि योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक योजना उनके लिए वरदान साबित हुई हैं. पीएम स्व निधि, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आदि योजनाओं में मानगो नगर निगम में 10 हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुईं हैं. मौके पर नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कार्यालय की महिला कर्मी, सीओ, सीआरपी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है