पहली शादी की बात छिपाकर दूसरी शादी करने का भी है आरोप
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी कुमारी ने अपने पति अनिल राज कर्मकार समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. शिवानी ने सास, सुनील कुमार, वीर बहादूर पासवान और संगीता देवी को भी आरोपी बनाया है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. शिकायत में शिवानी ने बताया है कि अनिल राज पहले से शादीशुदा था, मगर अपनी पहली शादी की बात छिपाकर उससे शादी की. जानकारी के अनुसार शिवानी और अनिल के बीच दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. उसके बाद अनिल ने शिवानी से शादी कर ली. शादी के बाद जब वह उसे अपने घर बिहार लेकर गया, तो शिवानी को पता चला कि वह अनिल की दूसरी पत्नी भी है. शिवानी का आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी लोग मिल कर उससे दहेज की मांग करने लगे. उसके कुछ दिनों के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद शिवानी अपने मायके पहुंची और गोविंदपुर थाना में केस दर्ज करायी है. पुलिस आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

