Jamshedpur News . साकची न्यू बाराद्वारी में बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. न्यू बाराद्वारी 165 नंबर निवासी मिनी कुमारी ने इसकी शिकायत जुस्को, जेएनएसी से की है. शिकायत में बताया कि घर के आगे केबुल बिछाने के लिए एक फुट गहरा गड्ढा काट कर मिट्टी देकर छोड़ दिया गया. पहले कहा गया कि पेवर्स ब्लॉक बिछाया जायेगा,लेकिन अब तक सड़क से जमीन समतल नहीं होने से बारिश होते ही जल जमाव हो जा रहा है. बारिश और खराब जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों के आगे पानी जमा जा रहा हैं. परिजनों के साथ आने- जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है