जमशेदपुर. तमिलनाडु के तिरुपुर में 26-29 सितंबर तक सीआइएससीइ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मानगो के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, महाराष्ट्र के जलगांव में 16-18 सितंबर तक बालिकाओं के लिए आयोजित सीआइएससीइ नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी विवेकानंद की छात्राओं ने पदक हासिल किये. बालक अंडर-19 आयु वर्ग में सूरज कुमार ने स्वर्ण पदक और अंडर-14 बालक वर्ग में इनायत करीम ने कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे. स्वर्ण पदक जीतने वाले सूरज कुमार ने एसजीएफआइ नेशनल प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल की . वहीं, बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में अफसरा परवीन और जिया खान ने कांस्य पदक हासिल किया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ निधि श्रीवास्तव एवं प्रशासक सौम्यदीप ने सभी विजेताओं तथा खेल शिक्षक रोहित कुमार सिंह को उनके मार्गदर्शन एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

