Jamshedpur news.
मानगो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को सैकड़ों स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर विजयदशमी उत्सव मनाया. पथ संचलन शंकोसाई से आरंभ होकर डिमना चौक होते हुए राजस्थान भवन तक गया और पुनः शंकोसाई में आकर संपन्न हुआ. इस अवसर पर मानगो नगर के संघ चालक राधारमण, सह संघ चालक डॉ संतोष गुप्ता, नगर कार्यवाह सतीश भी उपस्थित थे. नगर कार्यवाह सतीश ने बताया कि विजय दशमी के अवसर पर मानगो की 13 बस्तियों में उत्सव का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन का संकल्प लेकर संघ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

