विजया गार्डन रेजिडेंट्स एसोसिएशन की बैठक में लोगों ने रखे अपने विचार
Jamshedpur News :
बारीडीह विजया गार्डन रेजिडेंट्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सोसाइटी में हो रही चोरी और अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याओं को सामने रखा. जिसे लिखित रूप से तैयार किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विजया गार्डेन सोसाइटी बहुत बड़ी हो गयी है. इसलिए कुछ चुनौतियां स्वाभाविक हैं. इस मौके पर लोगों ने सुझाव दिया कि बिल्डर से विचार-विमर्श कर सोसाइटी को चरणबद्ध (फेजवाइज) रूप में विभाजित किया जाये, ताकि सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का विकेंद्रीकृत समाधान किया जा सके. उपस्थित लोगों ने बताया कि सोसाइटी में केंद्रीकृत व्यवस्था होने के कारण इतनी बड़ी सोसाइटी का संचालन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी लोगों ने सोसाइटी की देखरेख की व्यवस्था को फेजवाइज करने पर अपनी सहमति जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

