Jamshedpur news.
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) द्वारा देश के लोगों को विज्ञान व इनोवेशन के प्रति जागरूक करने की पहल शुरू की गयी है. इसी के तहत सीएसआइआर-आइएमएमटी भुवनेश्वर से विज्ञान आधारित शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने वाली विज्ञान रथ को रवाना किया गया है.14 फरवरी को इस विज्ञान रथ को सीएसआइआर की डायरेक्टर जनरल सह डीएसआइआर की सचिव डॉ एन कलैसेल्वी ने हरी झंडी दिखायी थी. यह रथ ओडिशा के साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों में स्कूल-कॉलेजों के साथ ही अलग-अलग जगहों पर जायेगी. तीन सप्ताह तक यह वैज्ञानिक ज्ञान का प्रसार करेगी और नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी. इसी क्रम में मंगलवार को यह रथ शहर पहुंची. शहर पहुंचने पर सीएसआइआर-एनएमएल जमशेदपुर के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी ने राष्ट्र निर्माण में सीएसआइआर की गतिविधि के वैज्ञानिक ज्ञान और प्रचार के प्रसार में इस तरह की गतिविधि के महत्व पर प्रकाश डाला. विज्ञान रथ के साथ सीएसआइआर-एनएमएल और सीएसआइआर-आइएमएमटी के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों की एक टीम भी थी. यह विज्ञान रथ सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, टाटानगर, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी पहुंची टीम का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सीएसआइआर-एनएमएल चीफ साइंटिस्ट डॉ के गोपाल कृष्णन, सीनियर साइंटिस्ट डॉ अनिमेष जाना, सीएसआइआर आइएमएमटी के साइंटिस्ट डॉ मनोज कुमार, टेक्निकल ऑफिसर विभु दत्ता प्रधान, टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर प्रेम राज मिश्रा, काजल मणि दुबे, छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, डॉ अनामिका, आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा, अनीता शुक्ला, डॉ सरिता कुमारी, डॉ नूपुर अन्विता मिंज समेत काफी संख्या में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.4 एम की थीम पर रथ को किया गया है डिजाइनविज्ञान रथ को अनुसंधान एवं विकास, खनन, खनिज, धातु और सामग्री (4एम) विषय के अनुसार डिजाइन किया गया है. देश भर में करीब 25 सीएसआइआर प्रयोगशालाएं देश के खनिज और धातु संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास के लिए इस थीम के तहत काम कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है