कटिहार जिले के मनसाही क्षेत्र के नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कटिहार जिले के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार विद्युत आपूर्ति करने के लिए 33/11 केवी फीडर में मेंटेनेंस का कार्य 13 जनवरी को सुबह के नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक बंद रखा जायेगा. जिसको लेकर मनसाही व सेमापुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति सुबह के नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक बंद रखा जायेगा. कनीय विद्युत अभियंता मनसाही रोशन कुमार राकेश ने बताया कि 33/11 केवी को मेंटेनेंस के लिए 13 जनवरी को सुबह के नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक बंद रखा जायेगा. जिसमें मिस्त्री के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. विद्युत शक्ति उप केंद्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति 24 घंटे बहाल करने के लिए मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. बिजली उपभोक्ता सुबह के नौ बजे से पहले अपना जरूरत का कार्य कर लें. दो बजे के बाद सुचारू रूप से बिजली दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

