विशाल गोप ने बाइक छोड़ भाग कर बचायी जान
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत हयात नगर में रविवार की दोपहर 12:30 बजे चार युवकों ने ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वॉय विशाल गोप से छिनतई का प्रयास किया. छिनतई का विरोध करने पर युवकों ने विशाल गोप पर चापड़ से हमला किया. जिसके बाद विशाल गोप अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़ पैदल भागकर जान बचायी. विशाल गोप ने घटना की जानकारी घरवाले व पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी. जिसके बाद सभी उलीडीह थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. शिकायत मिलने पर उलीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विशाल गोप की बाइक बरामद की. हमलावरों ने विशाल गोप की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पीड़ित विशाल गोप के अनुसार वह रविवार की दोपहर डिलीवरी देकर वापस कंपनी की ओर जा रहा था. रास्ते में चार युवकों ने रोका और रुपये व मोबाइल छिनतई करने लगे. मैंने विरोध किया तो एक युवक ने चापड़ से हमला कर दिया. किसी तरह बाइक छोड़कर पैदल भागकर अपनी जान बचायी. हमलावरों ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चापड़ से हमला करने वाले युवक का नाम मो. इस्लाम है. विकास सिंह ने बताया विशाल का पूरा परिवार जानलेवा हमले से भयभीत है. पुलिस हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

