22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासनहीनता के आरोप में जमशेदपुर भाजयुमो के दो पदाधिकारी निलंबित, पार्टी ने कारण बताओ नोटिस किया जारी

जमशेदपुर बीजेपी अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी और आईटी सेल प्रभारी को पार्टी से निलंबित करते हुए उनसे जवाब मांगा है.

जमशेदपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भाजयुमो जमशेदपुर के मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल एवं भाजयुमो आइटी सेल प्रभारी आशीष कुमार साहू द्वारा फेसबुक अकाउंट से संगठन एवं पार्टी के वरीय नेताओं पर लगातार की जा रही टिप्पणी को संज्ञान में लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

चुनाव के बाद पार्टी ने की कड़ी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने कड़े अनुशासन एवं पार्टी लाइन के तहत अब कार्रवाई करने का फैसला किया है. मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पत्र जारी कर भाजयुमो के दोनों जिला पदाधिकारी को पदमुक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

क्या कहा गया है पत्र में

जारी पत्र में बताया गया कि विगत कुछ दिनों में आपके द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार संगठन एवं संगठन के वरीय नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी करने का मामला संज्ञान में आया है. इस प्रकार सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से की गयी टिप्पणी से संगठन की छवि धूमिल हो रही है. पत्र में दोनों पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है. वहीं, दोनों पदाधिकारियों को इस मामले में तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित में देने को कहा गया है कि क्यों नही आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाये.
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है. अनुशासनहीनता के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.

भाजपा समर्पित कार्यकर्ता था, हूं और रहूंगा : मोंटी अग्रवाल

भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल ने कहा कि वे भाजपा सोशल मीडिया के एक्टिव कार्यकर्ता हैं. वह अपनी आइडी से सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा संगठन के कार्यक्रमों का पोस्ट लगातार करते रहते हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा द्वारा अपना पर्सनल आइडी चलाने का दवाब उन पर विगत कई माह से बनाया जा रहा था. उन्होंने दबाव में आइडी चलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई की धमकी दी थी, जिसके कारण बहाना बनाकर उन्हें नोटिस दिया गया है.

Also Read : Jharkhand Weather : झारखंड में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, संताल के रास्ते इस दिन प्रवेश करेगा मानसून

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel