जमशेदपुर. झारखंड शोरीन रियू मतसुब्यासी कराटे डू एसोसिएशन की ओर से जैन भवन, साकची में आयोजित दो दिवसीय नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में मेजबान झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. महाराष्ट्र की टीम उपविजेता बनी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नीरज सिंह, सीबीएमडी के अध्यक्ष मनोज सिंह, राजीव सिंह एवं चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे. अतिथियों ने विजेताओं को बारी-बारी से पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में ओडिशा, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व झारखंड के कुल 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का सफल संचालन सेंसई जितेंद्र कुमार शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

