जमशेदपुर. पुणे में 1-4 नवंबर तक इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स क्लाइंब की ओर से एशियन किड्स स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) क्लाइंबरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किये. टीएसएएफ की ओर से बालक यूथ ग्रुप-सी स्पीड क्लाइंबिंग में सुदर्शन मुर्मू ने स्वर्ण पदक हासिल किया. बालक यूथ ग्रुप-डी स्पीड क्लाइंबिंग में आकाश सोरेन ने स्वर्ण, शंकर सिंह कुंटिया ने रजत व मोरा बिरुली ने कांस्य पदक अपने नाम किया. बालिका यूथ ग्रुप-डी स्पीड क्लाइंबिंग बालिका वर्ग में मनीषा हांसदा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. बालक ग्रुप-डी बोल्डरिंग में शंकर सिंह कुंटिया सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के 12 क्लाइंबरों ने हिस्सा लिया. टीएसएएफ के क्लाइंबरों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी पदक हासिल किए. चैंपियनशिप में भारत, दक्षिण कोरिया, हांगकांग चीन, जापान, थाईलैंड, जॉर्डन, मलेशिया, कजाकिस्तान, फिलीपींस, ईरान, किर्गिस्तान, सिंगापुर और चीन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप में स्पीड, लीड व बोल्डरिंग के इवेंट हुए. मौके पर टीएसएएफ के टेक्निकल डायरेक्टर सुनक्यो जिन, इंस्ट्रक्टर विकास नेहा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

