20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शिबू सोरेन व रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि

बारिश के बावजूद कोल्हान के तीनों जिले से सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे, मंत्री दीपक बिरुआ समेत विधायक व पूर्व सांसद भी श्रद्धांजलि में शिरकत की

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में रविवार को गुरुजी विचार मंच, पूर्वी सिंहभूम द्वारा कोल्हान स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को याद किया गया गया. सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता, सहयोगी राजनीतिक संगठन व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुजी विचार मंच की ओर से झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लोगों को मंच और उसके उद्देश्य की जानकारी दी

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को मजबूती से उठाया गया. इसके लिए गुरुजी विचार मंच की ओर से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इसमेें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. गुरुजी विचार मंच ने घोषणा किया कि पूरे झारखंड में कार्यक्रम को चलाया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन कर गुरुजी के विचारधारा और जनहित की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा.

कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झारखंड सरकार के राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, सुखराम उरांव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षांड़ंगी, पूर्व सांसद सुमन महतो, लक्ष्मण टुडू, हिदायतुल्ला खान, ज्योति मथारू, बारी मूर्मू, पंकज सिन्हा, पारितोष सिंह, आनंद बिहारी दुबे, धर्मेंद्र सोनकर, विजय खान, आरके अग्रवाल, फॉदर विनोद, ओपी मिश्रा, अंजली बोस आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel