परसुडीह में रविवार को संयुक्त ग्रामसभा हलुदबनी की ओर से मिलन समारोह का हुआ आयोजन
Jamshedpur News :
परसुडीह हलुदबनी चौक लोहिया भवन में रविवार को संयुक्त ग्रामसभा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-झारखंड सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव-सीताराम बारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर-हरिकृष्णा सिरका, नारान बानरा, दासमति हांसदा मौजूद थे. मौके पर सीताराम बारी ने कहा कि हाे, संताल, मुंडा, भूमिज, उरांव समेत सभी जनजातीय समुदाय को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है. एकता व अखंडता से ही समाज के वजूद को बचाया जा सकता है. आज चौतरफा कुड़मी समेत अन्य समुदाय एसटी की सूची में शामिल होना चाहते हैं. आदिवासी बनने के लिए कोई समुदाय एसटी सूची में शामिल होना नहीं चाहता है, बल्कि आदिवासियों को मिलने वाला लाभ पाने के लिए एसटी बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को हमेशा हाशिये पर रखा गया है. अब समाज के तमाम लोगों को हक के लिए मुखर होकर आवाज उठाने की जरूरत है.विशिष्ट अतिथि हरिकृष्णा सिरका ने कहा कि आदिवासी समाज को अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनैतिक अधिकारों को समझना होगा. वर्तमान समय में आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. उन्हें विस्थापन व पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है. इसपर भी समस्त समाज को चिंतन-मंथन करना होगा. इस अवसर पर जयपाल सिरका, प्रियंका सिरका, सुमन सिरका, गंगाराम बानरा, रामचंद्र तियू, बबलू तियू, चैतन पूर्ति, गंभीर सोय, ढाटू हेंब्रम, साहेब हेंब्रम, बबलू भूमिज, विक्रम पाड़ेया, निमाई हेंब्रम, संपूर्ण सांवैया, अजीत भूमिज, माधो, चांदनी बिरूआ, नवीन सुंडी, पोनाई तियू, जोबा तियू, प्रीति हेंब्रम, सुमी हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

