जमशेदपुर. धातकाडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में बुधवार को ट्रांसजेंडरों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें इंदिरानगर टेल्को की आलिया टीम चैंपियन बनी. वहीं, चाईबासा की टीम उपविजेता व जोहार झारखंड, टाटानगर की टीम तीसरे स्थान पर रही. आलिया टीम की रुहाना बेस्ट प्लेयर और चाईबासा की रानी सामद बेस्ट गोलकीपर बनी. प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल की कुल 12 टीम ने हिस्सा लिया. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव श्याम बाबू, विशिष्ट अतिथि के रूप में कमेटी मेंबर ओमप्रकाश शर्मा, केशव रंजन, ललित दास, शालिनी कुजूर व एनसी दास, विधान मरांडी मौजूद थे. प्रतियोगिता में कुल 120 ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों ने फुटबॉल के मैदान पर अपनी कौशल दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

