Jamshedpur News :
आदित्यपुर पीडब्ल्यूआइ के अधीन रात में पेट्रोलिंग कर रहे डीटीएम-3 स्टाफ ट्रैक मेंटेनर कृष्ण चंद्र महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे टाटा रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सोमवार रात करीब दो बजे ट्रैक मेंटेनर कृष्ण चंद्र महतो ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान उसका पैर बॉडिंग पत्ती में फंस गया. इससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इससे उसके चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगी है.सुरक्षित रेल परिचालन के लिए नाइट कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग शुरू
चक्रधरपुर रेल मंडल में सुरक्षित रेल परिचालन व संरक्षा के लिए नाइट कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग शुरू हो गयी है. रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों में नाइट कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग की जा रही है. रेलवे ने ट्रैक व ट्रेन की सुरक्षा के लिए ट्रैक मेंटेनरों को रात में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर रेलकर्मियों ने नाइट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल अध्यक्ष सियाराम कुमार ने पेट्रोलिंग मैन को ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

