36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News बागबेड़ा में रेलवे की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण, बन रहे अवैध दुकानें और गोदाम

टाटानगर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार की योजना जहां धीमी गति से आगे बढ़ रही है, वहीं बागबेड़ा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण जारी है.

रेल जीएम ने आदेश दिया था कि अतिक्रमण हुआ तो अधिकारी पर होगी कार्रवाई , फिर भी कोई असर नहीं Jamshedpur News टाटानगर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार की योजना जहां धीमी गति से आगे बढ़ रही है, वहीं बागबेड़ा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण जारी है. हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि यदि रेलवे जमीन पर कोई नया अतिक्रमण हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके बावजूद कनीय अधिकारी या तो अनजान बने हुए हैं या फिर जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं . बागबेड़ा दुर्गा पूजा मैदान के पास रेलवे की जमीन पर रातों-रात फास्ट फूड की दुकानों का निर्माण हो रहा है. गांधीनगर में सड़क किनारे अवैध दुकानें बनायी जा रही हैं. वहीं, वायरलेस मैदान के पास सुलभ शौचालय के पीछे की खाली रेलवे जमीन पर गोदाम और दुकानें खड़ी कर दी गयी हैं.पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार के कार्यकाल में बनवाए गए सुलभ शौचालय पर भी अब दबंगों ने कब्जा कर लिया है और उसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. शाम के समय यह इलाका नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रेल प्रशासन की अनदेखी और स्थानीय दबाव के चलते अतिक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है, जिससे न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि करोड़ों की विकास योजनाएं भी अटकती जा रही हैं. रेलवे के लैंड और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संजय नगर, लोको कॉलोनी, गोलपहाड़ी और स्टेशन के आसपास अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के बावजूद कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel