Jamshedpur News . एमजीएम थाना अंतर्गत इदलबेड़ा केन्दुडीह में ताला तोड़कर घर से गैस चूल्हा, पंखा समेत अन्य सामानों की चोरी हो गयी. इस मामले में मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी देव कुमार राय ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है. घटना 23 मार्च की है. दर्ज प्राथमिकी में देव कुमार राय ने बताया है कि चोरों ने घर से पांच पंखा. इनवर्टर,सीपीयू,तार,मीटर बोर्ड,पीतल का बर्तन,गैस चूल्हा और सिलेंडर की चोरी हो गयी है. कुल करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है