– वैली व्यू स्कूल, टेल्को की शिक्षिका है निधि सिंह, सीसीटीवी में कैद हुए दो संदिग्ध
– डीएसपी समेत फिंगर प्रिंट की टीम पहुंची मौके पर, कई सामानों का लिया सैंपल
Jamshedpur News :
बिरसानगर थानांतर्गत विजया गार्डेन स्थित फ्लैट नंबर 2483 की रहने वाली निधि सिंह के फ्लैट का दिन दहाड़े ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के गहने और करीब 15 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरी हुई गहनों की कीमत करीब 50 लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12:25 से 12:55 बजे के बीच की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिरसानगर पुलिस, डीएसपी सिटी सुनील चौधरी और फिंगर प्रिंट विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अपार्टमेंट और सोसाइटी के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा में दो संदिग्ध युवकों की तस्वीर बरामद की है. निधि सिंह के पति मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. निधि सिंह टेल्को स्थित वैली व्यू स्कूल में शिक्षिका है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को निधि सिंह अपने बेटे को एलएफएस और बेटी अनुष्का को हिलटॉप स्कूल भेजी. उसके बाद वह खुद तैयार होकर फ्लैट में ताला बंद कर सुबह करीब सात बजे अपने स्कूल वैली व्यू, टेल्को चली गयी. दोपहर करीब 1:25 बजे उनकी बेटी अनुष्का जब स्कूल से घर पहुंची, तो देखा कि फ्लैट के गेट का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर देखा कि सभी कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ है. साथ ही उसमें रखे सभी गहने भी गायब हैं. उसके बाद अनुष्का ने इसकी जानकारी फोन कर अपनी मां निधि सिंह को दी. इसके बाद दो-तीन शिक्षकों के साथ निधि सिंह अपने फ्लैट पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं चोरी की सूचना मिलने के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोग निधि सिंह के घर पर पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये हैं.30 मिनट में दिया घटना को अंजाम
वीडियो फुटेज के अनुसार चोरों ने मात्र 30 मिनट में ही फ्लैट से गहने की चोरी कर फरार हो गये. सीसीटीवी में पाया गया है कि दो युवक अपार्टमेंट में प्रवेश कर बंद घरों को देख रहे हैं. उसमें से एक युवक काले रंग का बैग भी लिया हुआ है. सोसाइटी के मेन गेट पर लगे कैमरा में भी दोनों युवक पैदल ही सोसाइटी से बाहर निकलते दिखायी दे रहे हैं. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.सोसाइटी के दो अन्य फ्लैट का भी ताला तोड़ा
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों चोरों ने उसी ब्लॉक के दो अन्य फ्लैट 2411 और 2451 का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की. लेकिन फ्लैट खाली होने के कारण उन लोगों को उसमें कोई सामान नहीं मिला. लोगों ने बताया कि दोनों फ्लैट के मालिक यहां से दूसरे जगह चले गये हैं, इसलिए दोनों फ्लैट कई दिनों से खाली है.कई सामानों पर से लिया फिंगर प्रिंट
चोरी की सूचना मिलने के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. उन लोगों ने फ्लैट के कई सामानों की जांच की. उसके बाद कमरे में मौजूद कई सामानों पर से फिंगर प्रिंट लिया. इसके अलावे मेन गेट का जो ताला का पैनल तोड़ा गया है, उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. आशंका जतायी जा रही है कि चोरों ने गैस कटर से लॉक को काटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

