Jamshedpur news. रायरंगपुर
घर के अंदर खाना पका रही महिला की गला रेतकर हत्या की घटना के संबंध में तिरिंग थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले पति के ही हत्यारा होने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक महिला आरोपी की चौथी पत्नी थी. जानकारी के अनुसार तिरिंग थाना क्षेत्र के बडानारायणी ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवगम गांव में 23 अगस्त 2025 की रात लगभग 8 बजे महिला सोहागी बोईपाई घर पर अकेली थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाश घर में घुस आया और महिला का गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के संबंध में पति मोटाए बोइपाई (47) ने तिरिंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. बाद में तिरिंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार जेना मौके पर पहुंचे और मृत महिला सोहागी बोईपाई के धड़ के साथ पास में पड़े कटे हुए सिर को कब्जे में ले लिया. दूसरे दिन बारीपदा से साइंटिफिक टीम घटनास्थल पर गयी और जांच शुरू की. बाद में तिरिंग थाना पुलिस ने मृतक महिला के पति मोटाए बोइपाई को थाने में सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गयी. उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कटारी को भी जब्त कर लिया. तिरिंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार जेना ने बताया कि तिरिंग थाना कांड संख्या 125/2025, बीएनएस की धारा 103(1), के तहत बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

