क्षत्रिय समाज के नाम पर राजनीति का आरोप
Jamshedpur News :
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे और सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन ने एक संयुक्त बयान जारी कर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इन नेताओं का आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र में जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से की जा रही है. आरोप लगाया कि कुछ व्यक्ति कंपनी क्वार्टर में रहने के लिए खुद को क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधि बताकर फर्जी तरीके से औद्योगिक माहौल को खराब कर रहे हैं. यह लड़ाई सीधे तौर पर मजदूरों और यूनियन के बीच की है, लेकिन समाज का नाम लेकर सार्वजनिक रूप से सवाल उठा रहे हैं. इससे न केवल औद्योगिक शांति भंग हो रही है, बल्कि समाज की छवि भी धूमिल हो रही है.यूनियन की चुप्पी पर प्रकाश ने उठाये सवाल
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि एक तरफ तथाकथित प्रतिनिधि बयानबाजी कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ वर्तमान फर्जी यूनियन के महामंत्री, पदाधिकारी या प्रवक्ता की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. इसी विवाद के दौरान प्रकाश कुमार (महामंत्री), आकाश दुबे (उपाध्यक्ष) और हर्षवर्धन को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

