Jamshedpur news.
झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजलि सभा भारत सेवा आश्रम प्रणवानंद उच्च विद्यालय में आयोजित हुई, जहां विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे. संगठन के जिलाध्यक्ष शशि भूषण दुबे ने स्व सोरेन की उदारता, सरलता और शिक्षा के प्रति उनके योगदान को याद किया. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक उच्च विद्यालयों में कक्षा नौ और 10 के लिए निःशुल्क पुस्तक वितरण उन्हीं की पहल से संभव हुआ था. शिक्षकों की समस्याओं पर वह सदैव व्यक्तिगत रुचि लेकर खड़े रहते थे. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद ने किया. श्रद्धांजलि सभा में संयुक्त सचिव शिशु लाल महतो, पलविंदर सिंह, अमित पत्रा, प्रणव कुमार घोष, अनीमित्रा राय चौधरी, पंकज कुमार शाहा, सिस्टर जॉयस, सिस्टर निधि बरला, पारोमिता चक्रवर्ती, आरती आगम प्रकाश सहित कई विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

