8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा वर्कर्स यूनियन कमेटी की मीटिंग रही हंगामेदार, पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट और अध्यक्ष एक दूसरे से भिड़े

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय कमेटी मीटिंग से बाहर निकल गये जबकि अकाउंट को कमेटी मेंबरों ने पारित नहीं किया. लेकिन अध्यक्ष ने मंच से घोषणा कर दी कि अकाउंट पारित हो गया.

ब्रजेश सिंह, जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन कमेटी की शुक्रवार को हुई मीटिंग में काफी हंगामेदार रहा. बैठक के दौरान यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू के बीच विवाद हो गया. वहीं, अकाउंट में कम आमदनी दिखाने पर भी सवाल को लेकर कमेटी सदस्यों ने सत्ता पक्ष के लोगों को घेर लिया.

पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट मीटिंग से निकले बाहर

हालात यह हुई कि पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय कमेटी मीटिंग से बाहर निकल गये. वहीं, अकाउंट को कमेटी मेंबरों ने पारित नहीं किया. इधर अध्यक्ष ने मंच से घोषणा कर दी कि अकाउंट पारित हो गया. बता दें कि यह आशंका पहले से ही जतायी जा रही थी कि कमेटी मीटिंग हंगामेदार हो सकती है.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन में चुनाव के बाद पदाधिकारियों में तनातनी, हार से अब तक उबर नहीं पायी है टीम टुन्नू

टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष ने नहीं दिया बोलने का मौका

इससे पहले पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने बोलने का मौका मांगा. इस पर अध्यक्ष ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे अभी नहीं बोल सकते हैं क्योंकि कोई दूसरे मामला आज के एजेंडा में नहीं है. बाद में जब मीटिंग होगी तो बोलने का मौका दिया जायेगा. यह सुनने के बाद पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट ने इसको लोकतंत्र की हत्या करार दिया. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ बाहर निकल गये. यूनियन के कोषाध्यक्ष आमोद दुबे ने जब अकाउंट पेश किया तो उस पर कमेटी मेंबर सरोज सिंह और ओमप्रकाश उर्फ बमबम ने अकाउंट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. जिसके बाद अकाउंट पारित होने से रोक दिया गया. बाद में अपने संबोधन में अध्यक्ष ने अकाउंट को पारित बता दिया.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel