24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा से बरहमपुर Vande Bharat Train का ट्रायल कल, PM मोदी 15 सितंबर को दिखायेंगे हरी झंडी, देखें टाइम टेबल

Vande Bharat Train: टाटा से बरहमपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रविवार को होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. पीएम मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे.

जमशेदपुर: टाटानगर से बरहमपुर और टाटा से पटना तक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. 8 सितंबर यानी रविवार को टाटा से बरहमपुर और 10 सितंबर को टाटा से पटना के बीच ट्रेन का ट्रायल होगा. टाटानगर रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन पर दोनों ट्रेनों का रैक आ चुका है. इसकी सफाई शुरू कर दी गयी है.

कितने बजे खुलेगी टाटा से बरहमपुर के लिए ट्रेन

ट्रेन की टेस्टिंग हो गयी है. टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत (Vande Bharat Train) के लिए मेंटेनेंस यार्ड भी स्थापित की गयी है. इसे लेकर कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी गयी है. ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय भी आ गया है. टाटा से बरहमपुर के लिए ट्रेन सुबह 5.20 बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी. वहीं, टाटा-पटना ट्रेन सुबह 5.30 बजे खुलेगी और पटना दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और रात 9.05 बजे पहुंचेगी.

टाटा से बरहमपुर ट्रेन की समय सारिणी

सुबह 5.20 बजे – टाटानगर से खुलेगी
सुबह 6.10 बजे – चाईबासा
सुबह 7.00 बजे – डांगुवापोसी
सुबह 7.43 बजे – बांसपानी
सुबह 8.30 बजे – नयागढ़
सुबह 8.54 बजे – केंदुझारगढ़
सुबह 9.34 बजे – हरीचंदनपुर
सुबह 10.35 बजे – जखपुरा
सुबह 11.23 बजे – कटक
दोपहर 11.57 बजे – भुवनेश्वर
दोपहर 12.17 बजे – खुर्दा रोड
दोपहर 1.37 बजे – बालुगांव
दोपहर 2.30 बजे – बरहमपुर

बरहमपुर से टाटा का समय

दोपहर 3. 00 बजे – बरहमपुर से खुलेगी
दोपहर 3.37 बजे – बालुगांव
शाम 4.29 बजे – खुर्दा रोड
शाम 4.50 बजे – भुवनेश्वर
शाम 5.20 बजे – कटक
शाम 6.12 बजे – जाखरपुर
शाम 7.14 बजे – हरीचंदनपुर
रात 8.16 बजे – केंदुझारगढ़
रात 8.48 बजे – नयागढ़
रात 9.11 बजे – बांसपानी
रात 9.53 बजे – डांगुवापोसी
रात 10.43 बजे – चाईबासा
रात 11.55 बजे – टाटानगर

Also Read: Vande Bharat Sleeper Train: जल्द ही भारतीय पटरियों पर दौड़ने वाली है, जानिए इस ट्रेन की खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें