10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील का ”संवाद” कॉन्क्लेव आज से, कई आकर्षक स्टॉल लगेंगे

Jamshedpur News : जमशेदपुर का गोपाल मैदान आज से आदिवासी कला, संस्कृति और परंपराओं के सबसे बड़े मंच ‘संवाद 2025’ का साक्षी बनने जा रहा है.

गोपाल मैदान में 15 से 19 नवंबर तक आयोजित होगा

26 राज्यों की 153 जनजातियां होंगी शामिल

Jamshedpur News :

जमशेदपुर का गोपाल मैदान आज से आदिवासी कला, संस्कृति और परंपराओं के सबसे बड़े मंच ‘संवाद 2025’ का साक्षी बनने जा रहा है. टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह पांच दिवसीय कॉन्क्लेव 15 से 19 नवंबर तक चलेगा. इसकी जानकारी फाउंडेशन के सीईओ सौरभ राय और हेड जीरेन टोपनो ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

इस वर्ष का आयोजन खास है, क्योंकि यह दो महत्वपूर्ण अवसरों- झारखंड के 25वें स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के साथ मनाया जा रहा है. संवाद 2025 में 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 153 जनजातियों के 2,500 प्रतिभागी शामिल होंगे, जो भारत के लगभग 50% आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे. 2014 से अब तक संवाद प्लेटफॉर्म से 43,500 से अधिक लोग जुड़े हैं और यह अब आदिवासी पहचान का अनूठा राष्ट्रीय मंच बन चुका है.

आज शाम 6 बजे होगा भव्य उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम आदिवासी समुदाय के बुजुर्गों और टाटा स्टील फाउंडेशन के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. परंपरा के अनुसार, नौ आदिवासी बच्चे भी बुजुर्गों के साथ शामिल होंगे, जो संवाद के अंतर-पीढ़ीगत भाव को दर्शायेंगे.

51 हस्तशिल्प स्टॉल, 30 आदिवासी चिकित्सा आउटलेट

गोपाल मैदान में 51 स्टॉल लगेंगे, जिनमें 18 राज्यों और 30 जनजातियों की पारंपरिक कला- घर सजावट, वस्त्र, आभूषण, पेंटिंग, ब्लू पॉटरी आदि प्रदर्शित की जायेगी. साथ ही 30 स्टॉल आदिवासी चिकित्सा पद्धतियों को समर्पित होंगे, जहां 12 राज्यों की 24 जनजातियों के चिकित्सक पारंपरिक उपचार पद्धतियों की जानकारी देंगे. इस वर्ष विशेष फोकस लाइफस्टाइल डिजीज, कायरोप्रैक्टिक थेरेपी और बांझपन पर रहेगा.

आदिवासी व्यंजनों का स्वाद- ज़ोमैटो पर भी

‘आतिथ्य- आदिवासी व्यंजन’ थीम के तहत 12 जनजातियों के 19 होम-कुक विशेष पारंपरिक खाद्य पदार्थ प्रस्तुत करेंगे. खास बात यह कि यह व्यंजन 15 से 19 नवंबर तक ज़ोमैटो पर भी उपलब्ध रहेंगे.

फिल्में, फेलोशिप और खेल भी होंगे

कार्यक्रम में ‘समुदाय के साथ’ पहल के तहत आदिवासी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. अब तक 250 प्रविष्टियों में से 46 फिल्मों को मान्यता मिल चुकी है.

संवाद फेलोशिप में इस वर्ष 34 नये फेलो शामिल हुए हैं, जिन्होंने अब तक 70 से अधिक सांस्कृतिक प्रोजेक्ट पूरे किये हैं.

हर दिन शाम 5 बजे से काटी और सेक्कोर के मैच भी खेले जायेंगे, जो आदिवासी खेलों को बढ़ावा देने का माध्यम बनेंगे.

गोपाल मैदान इन पांच दिनों में आदिवासी संस्कृति का रंगीन मेला बनने जा रहा है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel