जमशेदपुर. टाटा स्टील फाउंडेशन को सर्वश्रेष्ठ ग्रासरूट परियोजना के लिए एएफसी स्पेशल ग्रासरूट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. कुआलालंपुर में चल रही एफसी ग्रारूट कांफ्रेंस में टाटा स्टील फाउंडेशन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है. कौशल विकास प्रमुख कैप्टन अमिताभ और खेल प्रबंधक, चंद्रेयी मजूमदार ने टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से बच्चों व युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ग्रासरूट स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कार्यक्रम भारत के कई राज्यों में संचालित किया जाता है. यह इस कार्यक्रम के तहत लगभग 20 लाख से ज्यादा युवाओं व बच्चों को प्रभावित किया है. इस परियोजना के तहत 133 प्रशिक्षण केंद्र और 90 स्कूल आउटरीच कार्यक्रम स्थापित किए हैं. टाटा स्टील फाउंडेशन ने लैंगिक समानता के प्रति प्रतिबद्धता का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि महिलाओं की भागीदारी में 22% की वृद्धि हुई है. टाटा स्टील फाउंडेशन की ‘स्कूलों के लिए खेल’ पहल ने कम उम्र से ही शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा दिया है. शिक्षण मॉड्यूल के माध्यम से स्थानीय प्रशिक्षकों की क्षमता को बढ़ाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

