फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में गड़बड़ी का आरोप
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के न्यू बार मिल में कार्यरत वेंडर विवेक कंस्ट्रक्शन के श्रमिकों ने बुधवार को डीएलसी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया. मजदूरों ने आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से उनके फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में गड़बड़ी की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने ओवरटाइम भुगतान के बकाया और अन्य श्रमिक शोषण के मुद्दों को भी उठाया. यह प्रदर्शन जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पांडेय के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि मजदूरों ने लगातार 4 वर्ष 4 माह तक सेवा दी है, लेकिन वेंडर का टेंडर समाप्त होने के बाद उन्हें बेहद कम राशि का सेटलमेंट दिया गया. मजदूरों का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 65 हजार रुपये या उससे अधिक मिलना चाहिए था.आरोप है कि प्रबंधन के अभिषेक राज और सलीम अहमद ने गेट पास ट्रांसफर के समय श्रमिकों से हस्ताक्षर कराकर गुमराह किया और मौखिक आश्वासन देकर टालमटोल की. इसके अलावा चार वर्षों तक ओवरटाइम का डबल रेट पर भुगतान नहीं किया गया, जबकि हर मजदूर ने औसतन 72 से 75 घंटे मासिक ओटी किया.
राजीव पांडेय ने कहा कि श्रमिकों के खून-पसीने की कमाई छीन लेना अन्याय की पराकाष्ठा है. यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन होगा. प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन डीएलसी, मुख्य कारखाना निरीक्षक, श्रमायुक्त, मुख्य नियोजन प्रबंधक (टाटा स्टील) और एथिक्स विभाग को सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

