जमशेदपुर. टाटा स्टील को खेलों के प्रचार और विकास के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट योगदान के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया गया. टाटा स्टील को भुवनेश्वर में स्पोर्ट्स साइंस अवॉर्ड समारोह में और नयी दिल्ली में आयोजित तीसरे सीआइआइ स्पोर्ट्स बिजनेस अवॉर्ड में भी सम्मान दिया गया . भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित स्पोर्ट्स साइंस इंडिया अवॉर्ड्स 2025 में, टाटा स्टील को भारत में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रतिष्ठित ”एसएसआई स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कंपनी की ओर से यह पुरस्कार मुकुल विनायक चौधरी (चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील) ने प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज आहूजा (आईएएस), सचिन आर. जाधव (खेल सचिव), अमिताभ ठाकुर, और दिलीप तिर्की (पूर्व हॉकी कप्तान) मौजूद थे. वहीं, नई दिल्ली के द ग्रैंड में आयोजित तीसरे सीआईआई स्पोर्ट्स बिजनेस अवॉर्ड्स में भी टाटा स्टील को सम्मानित किया गया. यहां, कंपनी को ”खेल संरक्षण में उत्कृष्टता की विरासत पुरस्कार” प्राप्त हुआ. यह पुरस्कार भी मुकुल चौधरी ने ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

