13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को श्रम विभाग से तीसरी बार कानूनी मान्यता, रजिस्टर ”बी” में हुआ नाम दर्ज

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को श्रम विभाग से कानूनी मान्यता मिल गयी है. यूनियन को श्रम विभाग के रजिस्टर बी में दर्ज किया गया है.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को झारखंड सरकार के श्रम विभाग से तीसरी बार कानूनी मान्यता मिल गयी है. मंगलवार को यूनियन का नाम संवैधानिक रूप से रजिस्टर ”बी” में दर्ज किया गया. यह जानकारी यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने यूनियन कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2023 को यूनियन का चुनाव कराया गया था. इसके बाद नई कार्यकारिणी की सूची को श्रम विभाग में मान्यता के लिए भेजा गया था.मंगलवार को श्रम विभाग ने इसे मंजूरी देते हुए सभी पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों का नाम रजिस्टर ”बी” में दर्ज कर दिया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन की स्थापना 2017 में हुई थी और तब से संविधान के अनुरूप संचालन किया जा रहा है. यह तीसरी बार है जब यूनियन को कानूनी मान्यता प्राप्त हुई है. मान्यता मिलने की खुशी में मंगलवार शाम यूनियन सदस्यों ने टाटा मोटर्स के मेन गेट से जुलूस निकाला. ढोल-नगाड़े, अबीर-गुलाल और आतिशबाजी के साथ समारोह मनाया गया. इस मौके पर प्रवीण सिंह सहित कई पदाधिकारियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel