Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स ट्रिम फैक्ट्री की सीएसआर टीम ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए रविवार को सारजामदा क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज जो लोग भी गरीबी में या जिस भी हालात में जी रहे हैं, उन्हें उस हालात से बाहर निकालने का एक मात्र रास्ता शिक्षा ही है. बच्चों में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करने और उनकी स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से ही टीम ने यह छोटी सी पहल की है. सीएसआर टीम का यह प्रयास ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनके शैक्षणिक सफर को आसान बनाने में मददगार साबित होगा. इस मौके पर संजय मालाकार, महेंद्र यादव, वरुण सिंह आलोक, अरविंद, प्रवीण, शंभू शाह, भारती कुमारी, कंचन देवी, त्रिलोकी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

