नशीले पदार्थ न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती, बल्कि यह युवाओं के भविष्य के लिए खतरा
ड्रग्स के अवैध व्यापार की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर दें
Jamshedpur News :
उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार नार्कोटिक्स समन्वय समिति की एक बैठक हुई. इस बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा एवं जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री एवं सेवन को रोकने के लिए चल रहे विभिन्न अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने कहा कि नशीले पदार्थ न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि यह युवाओं के भविष्य को भी खतरे में डालते हैं. उन्होंने स्कूल एवं कॉलेज परिसरों के आसपास विशेष निगरानी करने को कहा, ताकि छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके. अवैध मादक पदार्थ के तस्करों और विक्रेताओं की पहचान कर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नियमित छापेमारी और सूचना तंत्र को मजबूत कर पुलिस, उत्पाद एवं अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया.लोगों से ड्रग्स के अवैध कारोबार की जानकारी देने की अपील
साथ ही जनसाधारण से ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर देने की अपील की गयी. बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर के अलावे संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

