Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित पंचायत समिति भवन में शनिवार को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, विधायक मंगल कालिंदी व प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अतिथियों ने 304 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया. मौके पर सांसद विद्युतवरण ने कहा कि दिव्यांगजन खुद को अकेला महसूस न करें. सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें और खुद आत्मनिर्भर बनाये. पूर्णिमा साहू ने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव हांसदा, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ सुमित प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.विधायक के पैरों पर गिरकर महिला ने पेंशन दिलाने की विनती की
दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद एक भावुक दृश्य देखने को मिला. जैसे ही विधायक पूर्णिमा साहू पंचायत समिति भवन से बाहर निकल रही थीं, अचानक एक महिला उनके पैरों में गिरकर रोने लगी. महिला की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. उसने विधायक से गुहार लगाते हुए बताया कि उसे लंबे समय से पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. इस समस्या को सुनते ही पूर्णिमा साहू ने सीओ मनोज कुमार को तुरंत बुलाकर महिला की समस्या का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया. पूर्णिमा साहू ने महिला को अपना निजी मोबाइल नंबर भी थमा दिया और आश्वासन दिया कि यदि दो-तीन दिनों के भीतर पेंशन की राशि खाते में नहीं आती है, तो वह सीधे उनसे संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

