जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से डिमना लेक में पहली पार स्विम-ए-थॉन का आयोजन किया गया. ओपन वाटर इस स्विमिंग कंपीटिशन में दस राज्यों के लगभग 110 तैराकों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 5 किलोमीटर का तैराकी इवेंट रहा. इसमें परव रावल चैंपियन बने. उनको दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं, दिग्विजय चौहान उपविजेता रहे. उनको पांच हजार रुपये का कैश पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पांच किलोमीटर महिला वर्ग में जी श्रुति ने खिताब जीता. उनको दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. एक किलोमीटर इवमेंट में रेयान असद विजेता व हर्षित दक्ष दूसरे स्थान पर रहे. 2.5 किलोमीटर इवेंट में दीपांशु सिंह विजेता व आदित्य सिंह उपविजेता बने. दिपांशु को 7 हजार रुपये व आदित्य को 5 हजार रुपये का कैश पुरस्कार मिला. 500 मीटर वर्ग में शौर्य शुक्ला विजेता बने. हार्दिक बंसल उपविजेता व हिमांक तीसरे स्थान पर रहे. 500 मीटर महिला वर्ग में स्नेहा मजूमदार विजेता बनी. 2.5 किलोमीटर महिला वर्ग में रिशिता दास ने बाजी मारी. उनको सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. एक किलोमीटर महिला वर्ग में रिचा साहू विजेता बनी. मौके पर टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, टीएसएएफ के प्रमुख हेमंत गुप्ता, झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के चेयरमैन रामबालक सिंह, फिरोज खान, अशोक सिंह, प्रदीप कुमार व युवराज सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

