Jamshedpur news.
आदिवासी सेंगेल अभियान ने गोड्डा जिला में सूर्या नारायण हांसदा की पुलिस मुठभेड़ को पूर्व नियोजित एनकाउंटर करार दिया है. आदिवासी सेंगेल अभियान के दिशोम परगना सोनाराम सोरेन ने कहा कि यदि सूर्या हांसदा का चरित्र आपराधिक रहता, तो लोकतंत्र के महापर्व में शामिल नहीं होने देता. वह अनाथ बच्चों के लिए चांद-भैरव के नाम से शिक्षण संस्थान चलाते हैं. उनको नि:शुल्क शिक्षित करने का काम कर रहे हैं. सूर्या हांसदा कोई अपराधी नहीं समाजसेवी व राजनेता थे, इसलिए सेंगेल अभियान इसे फर्जी एनकाउंटर मानती है और इसके लिए सरकार को दोषी मानती है. यह बातें सोनाराम सोरेन ने बोड़ाम के तिलीडीह में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल,जंगल, जमीन को लुटवाने पर तुली है. सेंगेल अभियान सूर्या नारायण हांसदा के एनकाउंटर का सीबीआई जांच करने की मांग करती है. साथ ही गोड्डा एसपी, डीएसपी एवं सशस्त्र पुलिस बल को निलंबित किया जाये. संवाददाता सम्मेलन में सेंगेल दिशोम परगना सोनाराम सोरेन, झारखंड पोनोत सेंगेल परगना जूनियर मुर्मू, कोल्हान जोनल सेंगेल महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमशीला मुर्मू, जमशेदपुर महानगर सेंगेल परगना जोबारानी बास्के, बोड़ाम प्रखंड सेंगेल अध्यक्ष सुनील मुर्मू, सुरेन चंद्र हांसदा, महेश्वर मुर्मू, राम कृष्ण टुडू, विभीषण टुडू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

