Jamshedpur news.
करीम सिटी कॉलेज साकची वीमेन सेल द्वारा मातृ दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं की माताएं उपस्थित थीं. उन्हें कॉलेज प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने मां की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति मां ही हैं और उसी की दुआओं में इंसान को कामयाबी मिलती है. इसके बाद मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ जकी अख्तर, डॉ उधम सिंह, भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ आले अली समेत अन्य शिक्षकों ने भी मां की महानता को सलाम किया और मां के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है