जमशेदपुर. बेंगलुरु में 26-29 दिसंबर तक 29वीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) क्लाइंबिंग एकेडमी की टीम चैंपियन बनी. टीएसएएफ ने इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व किया. यह पांचवां मौका है जब टीएसएएफ की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, वेस्ट जोन की टीम प्रतियोगिता में उपविजेता रही. टीएसएएफ क्लाइंबिंग एकेडमी के क्लाइंबरों ने कुल 22 पदक अपने नाम किये. इसमें सात गोल्ड, पांच सिल्वर व 10 कांस्य पदक शामिल है. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में शंकर सिंह कुंटिया, देवाशीष महतो, सुनील महतो, सागर पात्रो, मनीषा हांसदा, सुकू सिंह, अमर खंडेलवाल, राजेश होंहागा, सुदर्शन मुर्मू, सावित्री सामद, नंदनी सिंह, संगीता तियू, अमन वर्मा, अनिशा वर्मा, किरण सिंह ठाकुर व जोगा पूर्ति शामिल है. टीम के कोच बाबूलाल थे. वहीं टीम के अन्य अफिसियल्स में कुमार गौरव, सुनको जिन, दिशा डंगट, पाथो, सिद्धि काबार का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

