जमशेदपुर. देहरादून में 4-10 अक्तूबर तक बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व देहरादून बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से 50वां सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में मंगलवार को झारखंड की बालक टीम ने इतिहास रचते हुए 111 बास्केट किये. अपर पुल क्वालिफायर मैच में झारखंड की टीम ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ यह कारनामा किया. झारखंड की टीम ने इस मैच को 111-18 अंक से अपने नाम किया. झारखंड की टीम बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब से भिड़ेगी. झारखंड की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में खेले अपने सभी मुकाबले को जीतने में कामयाब रही है. झारखंड ने पहले मैच में पुड्डुचेरी को 106-21 अंक से, दूसरे मैच मेंचंडीगढ़ को 99-23 अंक से, तीसरे मैच में पश्चिम बंगाल को 80-16 अंक से, चौथे मैच में हिमाचल प्रदेश को 104-22 अंक से मात दी. मौके पर अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, आरिफ आफताब व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

