Jamshedpur news.
भाजपा गोविंदपुर मंडल ने गुरुवार को बारीगोड़ा बस्ती में बैठक आयोजित कर जल्द नुवोको सीमेंट कंपनी का घेराव करने पर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीमेंट कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वाहन नहीं किया जा रहा है. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह, मंडलाध्यक्ष पवन सिंह, सतीश सक्सेना, मंत्री पप्पू सिंह, शिवजी प्रसाद, आशुतोष सिंह समेत अन्य ने कहा कि कंपनी जानबूझकर क्षेत्र की अनदेखी कर रही है, इसलिए अब उसे जनता की ताकत का एहसास कराना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

