यूनाइटेड इंफ्राकोर लिमिटेड पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और मजदूरों के शोषण का आरोप
Jamshedpur News :
टाटा स्टील कंपनी की टिस्को साइट पर कार्यरत वेंडर कंपनी यूनाइटेड इंफ्राकोर लिमिटेड पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगा है. झारखंड प्रदेश यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सत्यम सिंह ने श्रम विभाग से कार्रवाई की मांग की है. एक विज्ञप्ति जारी कर सत्यम सिंह ने बताया है कि टिस्को साइट पर कार्यरत संतोष कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, रितेश राम, गोपी साहू, संदीप कुमार वर्मा, दीपक वर्मा सहित कई मजदूरों ने संगठन से संपर्क कर श्रम कानूनों के उल्लंघन की शिकायत की है. शिकायत में छुट्टियों के भुगतान में कमी, फुल एंड फाइनल भुगतान में भी अनुचित कटौती, एनटीवीटीआई ट्रेनिंग शुल्क को वेतन से काटा जाना, बिना किसी पूर्व नोटिस के अचानक कार्यमुक्त किया जाना, कर्मचारियों पर अनुचित दबाव बनाना और उनका मानसिक तथा कार्यस्थल पर उत्पीड़न करना, मजदूरों को मिलने वाले अन्य वैधानिक लाभों (बेनिफिट पेमेंट) को रोका जाना आदि शामिल है. मजदूरों ने पहली बार 23 मार्च 2025 को उप श्रम आयुक्त को लिखित आवेदन दिया था, लेकिन कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं हो पायी. इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए सत्यम सिंह ने इस मामले को पुनः प्रमुखता से उठाया है.उन्होंने श्रम विभाग को पूरे मामले की तत्काल उच्च-स्तरीय जांच शुरू करने और दोषी वेंडर के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाने की मांग की है. यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि मजदूरों के हक की यह लड़ाई किसी भी कीमत पर रुकने वाली नहीं है. यदि जरूरत पड़ी, तो संगठन मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

