जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीएएसके ग्राउंड, आदित्यपुर में शनिवार को ए डिवीजन जिला लीग का मैच खेला गया. यंग ब्वॉयज व क्रिकेट यूनियन के बीच खेले गये इस मैच में यंग ब्वॉयज क्लब की टीम 37 से विजयी रही. यंग ब्वॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए 20 ओवर में दस विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में क्रिकेट यूनियन की टीम 14.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गयी. यंग ब्वॉयज के राहुल अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये. राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. रविवार को ए डिवीजन लीग में एमएनएस स्पोर्टिंग का सामना यंग ब्वॉयज से होगा. वहीं, बी डिवीजन लीग में चैंपियन क्रिकेट क्लब व जागृति क्रिकेट क्लब की टीम आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

