महंगी शराब की बोतल में नकली शराब भरकर बेचते थे, स्टिकर और ढक्कन बरामद
Jamshedpur News :
सोनारी पुलिस ने एक कार से 294 बोतल नकली शराब लेकर जाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. कार से पुलिस ने शराब की बोतल, ढक्कन और स्टिकर समेत कई अन्य सामान भी जब्त किया है. गिरफ्तार होने वालों में सज्जन कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, अमित कुमार साहू शामिल है. तीनों को पूछताछ के बाद सोनारी पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनारी थाना प्रभारी केएस आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार की रात को एक कार (जेएच05एवी-8433) पर सवार तीन व्यक्ति भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब की बाेतल, स्टीकर और कुछ अन्य सामान के साथ घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सोनारी पुलिस ने दल-बल के साथ खुंटाडीह के पास पुलिस ने छापेमारी कर कार को संदिग्ध देख कर रोका. छानबीन करने के दौरान पुलिस ने कार से काफी संख्या में 750 एमएल की शराब की बोतल और स्टिकर, शराब की 53 खाली बोतल और 5224 ढक्कन बरामद किया है.शराब दुकानदार को बेचते थे बोतल
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने पुलिस ने बताया कि वे लोग कम मूल्य वाले शराब की बोतल की खरीदारी करते थे. उसके बाद उसमें कुछ मिलाकर उसे महंगी शराब की बोतल में भरकर स्टिकर लगाकर शराब दुकानदार को ही बेचते थे. शराब दुकान के कर्मचारी के साथ मिलीभगत कर यह धंधा चल रहा था. उससे कमाये रुपये को वे लोग आपस में बांट लेते थे. पुलिस ने बताया कि स्टिकर, ढक्कन और अन्य सामान वे लोग शहर के बाहर से मंगवाते थे. गिरफ्तार सज्जन को औरंगाबाद पुलिस पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

