नये सड़क का कराया जा रहा है निर्माण
Jamshedpur News :
सोनारी एयरपोर्ट की चौहद्दी बढ़ायी जा रही है. कदमा की ओर से यह विस्तार कार्य चल रहा है. इसके लिए वैकल्पिक सड़क का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसको लेकर कदमा उलियान निर्मल महतो मैदान से होकर सोनारी कदमा लिंक रोड की ओर जाने वाले रास्ते को बंद किया जा रहा है. इसके विकल्प में एक नया रास्ता बनाया जा रहा है. बताया जाता है कि कदमा सोनारी लिंक रोड से कॉमर्शियल उड़ान के गेट से होते हुए जो सड़क जाती है, उसे सीधा किया जा रहा है. यह सीधे राजीव नारायण क्रिकेट मैदान होते हुए गुजरेगा. उस रास्ते के बन जाने के बाद एयरपोर्ट की दीवार के किनारे से गुजरने वाले रास्ते को बंद कर एयरपोर्ट के अंदर ले लिया जायेगा. इसके लिए नयी दीवार का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. बताया जाता है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के मुताबिक, एयरपोर्ट की चाहरदीवारी की चौड़ाई बढ़ायी जा रही है. हालांकि, टाटा स्टील की ओर से इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि केवल चौड़ाई बढ़ायी जा रही है. पुरानी दीवार की जगह नयी दीवार बनायी जा रही है. वहीं पुरानी सड़क की जगह नयी सड़क बनायी जा रही है. एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार नहीं हो रहा है, केवल सुरक्षात्मक तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है, जो जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

