जमशेदपुर. जेएफसी की ओर से अंडर-10 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए गुरुवार को सॉकर सेफ्टी इक्यूपमेंट पर आधारित एक वॉर्कशॉप का आयोजन टीएफए में किया गया. इस वर्कशॉप में खिलाड़ियों को सही गियर के इस्तेमाल और सेफ खेलने के तरीकों के महत्व पर फोकस किया गया. इस सेशन का मकसद युवा फुटबॉलरों को सेफ्टी इक्यूपमेंट का इस्तेमाल से गेम और ट्रेनिंग के दौरान चोटों से कैसे बचा जाये इसकी जानकारी देना था. वर्कशॉप में शिन गार्ड, क्लीट्स और गोलकीपर ग्लव्स की सही फिटिंग और इस्तेमाल जैसी खास बातों के साथ-साथ वार्मअप एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग और फील्ड इंस्पेक्शन जैसे प्री-गेम सेफ्टी रूटीन का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया. कोच ने हाइड्रेशन, सेफ टैकलिंग और बेहतर हेडिंग टेक्नीक के महत्व पर भी जोर दिया. यूथ डेवलपमेंट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने सेफ्टी एजुकेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छोटी उम्र से ही खिलाड़ियों को सेफ्टी की समझ उन्हें जिम्मेदार बनाने में मदद करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

