Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालुबासा हरिजन बस्ती निवासी व मजदूर नेता चेतन चौसा मुखी के घर में चोरी का मामला पुलिस की जांच में झूठा निकला. पुलिस की जांच में पता चला कि चेतन चौसा मुखी ने स्लैग रोड निवासी टेरू मुखी से कुछ प्लास्टिक 200 रुपये में खरीदा था. लेकिन 100 रुपये उसे नहीं दिया. टेरू मुखी ने जब 100 रुपये मांगा, तो चेतन ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए सीतारामडेरा थाना में शिकायत कर दी. पुलिस जांच में चेतन की मां को थप्पड़ मारने का आरोप भी झूठा निकला. पुलिस ने इस मामले में चेतन चौसा मुखी की मां सिन्धुमति देवी से पूछताछ की, तो उन्होंने थप्पड़ मारने की बात से इनकार कर दिया. पुलिस ने चेतन चौसा मुखी के घर से टेरू मुखी द्वारा बेचे गये प्लास्टिक भी बरामद की है. सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने टेरू मुखी को शुक्रवार को छोड़ दिया. सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि चेतन द्वारा झूठा आरोप लगाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

