महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस को सौंपा
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालुबासा हरिजन बस्ती निवासी व झारखंड मजदूर यूनियन के प्रेस प्रभारी चेतन चौसा मुखी की 70 वर्षीय बुजुर्ग मां सिन्धुवती देवी को थप्पड़ मारने के बाद बदमाश ने उनके घर में घुसकर 45 सौ रुपये के अलावा बर्तन व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की सुबह 9:30 बजे की है. सिन्धुवती देवी के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. कुछ देर बाद बस्ती के लोगों ने युवक को पकड़ लिया. धराया युवक टेरु मुखी भुइयांडीह स्लैग रोड में रहता है. पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई की और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पहुंची पुलिस टेरू मुखी को पकड़ कर थाना ले गयी. इस मामले में चेतन चौसा मुखी ने सीतारामडेरा थाना में टेरु मुखी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. चेतन के अनुसार वह सुबह ड्यूटी चले गये थे. घर का निर्माण कार्य चल रहा है. घर में बुजुर्ग मां अकेली थी. वह कमरे में लेटी हुई थी. इसी दौरान युवक घर में घुसा और मां को दो थप्पड़ मारने के बाद कमरे में घुसकर अलमारी से 45 सौ रुपये निकाल लिया. इसके अलावा घर के बर्तनों को बोरा में डाला फिर, घर के निर्माण कार्य में लगे औजार को भी एक बोरा में भरकर ले गया. चेतन के अनुसार टेरु मुखी बस्ती में बिजली के तार की भी चोरी करता है. उन्होंने बताया कि टेरू मुखी ने एक घर से गैस सिलेंडर की भी चोरी की है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. संदेह के आधार पर टेरू मुखी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

