Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के शंकरपुर ग्रामीण बैंक के पास से बागानटोला-तिलकागढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. यहां सड़क और नाली का पता ही नहीं चलता है. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जहां हमेशा गंदा पानी भरा रहता है. स्थानीय बस्तीवासियों को पैदल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसी रोड में पूर्वी हलुदबनी पंचायत भवन के सामने 12 महीना गंदा पानी भरा रहता है. बावजूद इसके पंचायत प्रतिनिधियों की ओर ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों में जर्जर सड़क को लेकर आक्रोश है. वे इसकी लिखित जल्द ही बीडीओ से करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

