जेएनएसी ने दूसरी बार निकाला टेंडर, करीब 8 करोड़ की लागत से गांधी घाट, नीमभट्टा, बारीडीह और बिहारी बस्ती में होगा निर्माण
सुवर्णरेखा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) ने बड़ी पहल की है. नदी के किनारे चार जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए जाएंगे, ताकि नदियों में बिना ट्रीटमेंट के गंदा पानी न गिरे. यह एसटीपी गांधी घाट, नीमभट्टा, बारीडीह बस्ती और बिहारी बस्ती में बनाए जाएंगे.
उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें गांधी घाट में 30 लाख 20 हजार और शेष तीन स्थानों पर 7 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत आएगी. नगर विकास विभाग से योजना की स्वीकृति और 15वें वित्त आयोग से राशि का आवंटन प्राप्त हो चुका है. गौरतलब है कि इससे पहले भी टेंडर निकाला गया था, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण अब दोबारा टेंडर निकाला गया है. योजना को छह माह से एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.अधिकारी ने बताया कि भविष्य में मोहरदा में भी एसटीपी का निर्माण किया जाएगा. वहीं, सुवर्णरेखा और खरकई नदियों को स्वच्छ रखने के लिए कुल 32 जगहों पर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना है. इनमें से 12 स्थानों पर जुस्को, 20 पर जेएनएसी और 8 स्थानों पर मानगो नगर निगम प्लांट बनाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है