Jamshedpur news.
आद्रा डिवीजन में होने वाले विकास कार्य के कारण एक बार फिर से सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 20 मई को शालीमार भोजोडीह शालीमार एक्सप्रेस, खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस, मयनापुर बांकुड़ा मायनापुर मेमू ट्रेन, खड़गपुर आद्रा खड़गपुर मेमू ट्रेन को रद्द रही. दूसरी ओर 25 मई तक आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू ट्रेन, झाड़ग्राम धनबाद झाड़ग्राम मेमू ट्रेन, आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है. दूसरी ओर 25 मई तक टाटानगर आसनसोल बड़ाभूम मेमू ट्रेन को आद्रा तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. टाटानगर हटिया एक्सप्रेस को 25 मई को चांडिल, गुंडा, बिहार व मुरी से डाइवर्ट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है