13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. चक्रधरपुर और आद्रा रेल मंडल में विकास के काम को लेकर सात ट्रेनें रद्द, कई डाइवर्ट

13, 15, 16 और 19 सितंबर को टाटा गुआ टाटा मेमू ट्रेन, 16 से 19 सितंबर तक टाटा बड़बिल मेमू, 17 से 20 सितंबर तक व बड़बिल टाटा और टाटा गुआ टाटा मेमू ट्रेन 19 सितंबर क रद्द रहेगी

Jamshedpur news.

चक्रधरपुर रेल मंडल और आद्रा रेल मंडल में होने वाले विकास को देखते हुए सितंबर माह में सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत चक्रधरपुर रेल डिवीजन में काम होने के कारण तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी. 13, 15, 16 और 19 सितंबर को टाटा गुआ टाटा मेमू ट्रेन, 16 से 19 सितंबर तक टाटा बड़बिल मेमू और 17 से 20 सितंबर तक बड़बिल टाटा और टाटा गुआ टाटा मेमू ट्रेन को 19 सितंबर रद्द किया गया है. पुरी बड़बिल एक्सप्रेस ट्रेन का नोवामुंडी में ठहराव 15 और 16 सितंबर को नहीं होगा, जबकि बड़बिल पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 17 व 18 सितंबर को दो घंटे, 19 सितंबर को चार घंटे, हावड़ा बड़बिल हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे 19 सितंबर को देर से खुलेगी. आद्रा में होने वाले विकास के काम के कारण आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू ट्रेन 19 सितंबर और उसी दिन आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं टाटा आसनसोल बड़बिल मेमू पैसेंजर आद्रा तक ही चलेगी. आद्रा से आसनसोल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. बक्सर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर को दो घंटे देर से खुलेगी. वहीं आद्रा भागा आद्रा मेमू पैसेंजर 19 और 21 सितंबर, आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू 21 सितंबर को रद्द रहेगी. बक्सर टाटा 21 सितंबर को 90 मिनट, हटिया खड़गपुर 16 सितंबर को दो घंटे और धनबाद बांकुड़ा पैसेंजर ट्रेन 21 सितंबर को एक घंटे विलंब से चलेगी. टाटा हटिया ट्रेन 16, 17 और 20 सितंबर को चांडिल पुलिरुया, खरसावां और मुरी की बजाय चांडिल, गुंडाबिहार और मुरी होकर चलेगी. टाटा आसनसोल मेमू 16 सितंबर को आद्रा तक चलेगी. आसनसोल आद्रा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. बर्धमान हटिया बर्धमान मेमू ट्रेन 16, 18, 19 और 21 सितंबर को गोमो तक चलेगी. गोमो से हटिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. झाड़ग्राम धनबाद झाड़ग्राम एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 19 सितंबर और 21 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी से धनबाद के बीच रद्द रहेगी. यह ट्रेन सिर्फ बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel