Jamshedpur news.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मंगलवार को दिन में तीन बजे से जीएसटी 2.0 पर एक सेमिनार का आयोजन बिष्टुपुर चेंबर भवन में किया जायेगा. वक्ता के रूप में कोलकाता से सीए अभिषेक टिबरेवाल सहित अन्य प्रोफेशनल उपस्थित रहेंगे. चेंबर के सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद इसमें कई तरह की खामियां थी, जिसे सिंहभूम चेंबर लगातार काउंसिल व उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाता रहा है. संबंधित सेमिनार का आयोजन भी चेंबर द्वारा किया जाता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

